उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, मेरठ में लगाने वाले थे अवैध असलहा फैक्ट्री - ग्रेटर नोएडा में हथियार तस्कर

ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested In Greater Noida) किया है. यह अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री (Illegal arms factory) सेटअप करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने इनको पकड़ लिया है. अब तक 500 से ज्यादा विदेशी पिस्टल बेच चुके हैं.

तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2021, 6:44 AM IST

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता तब मिली जब कुछ बदमाश मेरठ में अवैध असलहे की फैक्ट्री सेट करने जा रहे थे. इन्हें पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र से पकड़ लिया. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि अब तक 500 से अधिक पिस्टल इन लोगों द्वारा बनाकर बेची जा चुकी है.

जानकारी देते डीसीपी क्राइम ब्रांच अभिषेक सिंह

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच के बीच गिरफ्त में खड़े दिख रहे तीनों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कार में सवार होकर तीन लोग दिल्ली से नोएडा के रास्ते मेरठ जाने वाले हैं, जो एक नई अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal arms factory) का सेटअप करने के लिए निकले हैं. क्राइम ब्रांच और बिसरख पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर क्षेत्र में अलर्ट होकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. जैसे ही यह लोग कार में सवार होकर बिसरख क्षेत्र में पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर के पकड़ लिया.

दिल्ली से खरीदते थे हथियार बनाने का सामान

पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि हथियार बनाने का सामान दिल्ली से खरीदते थे और मेरठ में नया फैक्ट्री का सेटअप लगाने वाले थे. अब तक 500 से ज्यादा विदेशी मॉडल के पिस्टल तैयार करके मोटी रकम में बेचे जा चुके हैं. इनके पास से पुलिस ने 10 विदेशी पिस्टल के साथ ही असलहा बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा: पलक झपकते ही लाखों के माल से लदे ट्रक ले उड़े चोर, गिरफ्तार

विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार तीन आरोपियों के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद के कैला भट्टा निवासी आफताब, शकील, सगीर है.इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह हथियारों की असेंबलिंग का माल दिल्ली में सलीम से खरीदते हैं और आज रईस से मिलने की योजना थी ताकि एक और फैक्टरी लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें-ऑनडिमांड करते थे गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने कबूतर गैंग का किया भंडाफोड़

यह पिस्टल विदेशी पिस्टल की तर्ज पर बनाते हैं एवं इसको रईस के माध्यम से एक लाख रुपये प्रति पिस्टल की तर्ज पर बेचते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह 2010 में दिल्ली सेल से हाशिम के साथ अवैध असलहा के निर्माण एवं व्यापार में जेल गए हैं. जेल से आने के बाद लगातार तस्करी कर रहे हैं. अब तक 500 से अधिक पिस्टल इनसे रहीस के माध्यम से बेची है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: सलवार-सूट में छिपाकर गांजा बेचने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details