उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंचे 100 सैंपल - कोरोना से बचाव के तरीके

एम्स दिल्ली के डायरेक्टर ने बताया कि हर एक जुकाम कोरोना वायरस नहीं होता है. अगर कोई चीन से सफर करके आया है, उसको जुकाम होता है तो उसे इलाज जरूर करवाना चाहिए.

etv bharat
दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंचे 100 सैंपल

By

Published : Feb 6, 2020, 6:12 AM IST

नई दिल्ली : चीन के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों में लगातार कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि एम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए 100 से ज्यादा सैंपल आए हैं और डॉक्टर पूरी तरीके से अलर्ट पर हैं.

एम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंचे 100 सैंपल.

भारत में अब तक तीन मामले
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 300 को पार कर गई है. अब तक 22 देशों में इसके संक्रमण के करीब 11,800 मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे लेकर मेडिकल एमर्जेंसी घोषित कर चुका है. भारत में भी अब तक इसके 3 मामले सामने आए हैं.

हर जुकाम कोरोना वायरस नहीं
एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि भारत में अब कोरोना वायरस के तीन केस आए हैं और तीनों केस कंट्रोल में हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हमें सतर्क रहना चाहिए और जो लोग चीन से आए हुए हैं उन लोगों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हर एक जुकाम कोरोना वायरस नहीं होता है. अगर कोई चीन से सफर करके आया है और उसको जुकाम होता है तो उसे इलाज जरूर करवाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details