फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद (Firozabad) के टूंडला कोतवाली (Tundala Kotwali) क्षेत्र में मंगलवार की शाम को ATM में कैश डालने आए कुछ युवकों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि, इंजीनियर ATM मशीन को ठीक करने के लिए आया था. इस दरान मशीन ठीक करने में कुछ ज्यादा समय लगा गया. जिसकी वजह से युवकों और इंजीनियर के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद युवकों ने इंजीनियर की लात घुसों से पिटाई कर डाली. पूरा मामला एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
फिरोजाबाद के टूंडला शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का एटा रोड पर ATM लगा है. एटीएम की मशीन में कुछ खराबी आ गयी थी. जिसे ठीक करने के लिए कंपनी की तरफ से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम नरेश को भेजा गया. राम नरेश उसे ठीक करने में लगा ही था कि उसी दौरान एटीएम में कैश डालने के लिए कुछ युवक आये. पीड़ित के मुताबिक युवकों ने मशीन को जल्दी ठीक करने को कहा. इसी बात पर इंजीनियर और पैसे डालने आये युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि युवकों ने इंजीनियर को जमकर पीट दिया. पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.