उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को बदनाम करने के लिए रची साजिश, जानें फिर क्या हुआ... - Youth arrested for making fake Facebook ID

फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को बदनाम करने के लिए साजिश रची और उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट करने लगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

By

Published : Sep 26, 2021, 4:39 AM IST

फिरोजाबाद : जिले में एक तरफा प्रेम में नाकाम एक युवक ने एक छात्रा को बदनाम करने के लिए घिनौनी साजिश रची. युवक ने छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उस पर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. इसके साथ ही उस फेसबुक आई पर पर कई आपत्तिजनक बातें और पोस्ट शेयर की. मामले का खुलासा होने पर पीड़ित लड़की के परिजनों ने जिले की मटसेना थाना में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम अंकुश पुत्र कृपाल सिंह है जो कि मटसेना थाना क्षेत्र के गांव वजीरपुर जेहलपुर गांव का रहने वाला है. एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी ने एक लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उससे कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. साथ ही आरोपी उस फेसबुक आईडी से कई आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर की. पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत मटसेना थाना में की. जिसके बाद केस दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी दी गयी. जांच के दौरान आरोपी अंकुश द्वारा फेक फेसबुक आईडी बनाए जाने की बात सामने आई. आरोपी युवक अंकुश पीड़ित लड़की को एक साल से परेशान कर रहा था.

लड़की को बदनाम करने के लिए सिरफिरे युवक ने बनाई फर्जी फेस बुक आईडी

इसे भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला : आज घटना को रिक्रिएट कर सकती है सीबीआई, शनिवार को बाघम्बरी मठ में ढाई घंटे तक की थी जांच

फिलहाल मटसेना थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं थी. इसी बात से नाराज आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. एसपी ग्रमीण ने लोगों के लिए यह एडवाइजरी भी जारी की है कि वह किसी अपरचित की फ्रेंड्स रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.

इसे भी पढ़ें :यूपी : सोशल मीडिया पोस्ट में हिंदुओं से इस्लाम अपनाने की अपील, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details