फिरोजाबाद: जनपद में दो युवकों को सेल्फी लेने का शौक महंगा पड़ गया. रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक चचेरे भाई थे. दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया.
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया नगर के पास दिल्ली-कानपुर रेलवे ट्रैक की है. शनिवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली कि रेल लाइन पर दो युवकों के कटे हुए शव पड़े हैं. जानकारी मिलने पर थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के आसपास देखा तो वहां एक मोबाइल पड़ा था. इन युवकों के कानों में लीड लगी थी. मौके से पुलिस को जो मोबाइल मिला उस पर पीछे एक मोबाइल नंबर लिखा था. पुलिस ने उस मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मौके पर परिजन आए. उन्होंने दोनों मृतकों की शिनाख्त की.