फिरोजाबाद: पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को दबोच लिया. हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें दो इंस्पेक्टर घायल हो गए. हिस्ट्रीशीटर दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारकर फरार हो गया था. हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. इस मामले में लापरवाह दो इंस्पेक्टर औइ एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया था.
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस को फरार आरोपी की लोकेशन मिली. इस पर बेंदी की पुलिया के पास उत्तर थाना पुलिस और एसओजी टीम के साथ फरार आचमन उपाध्याय के साथ मुठभेड़ हुई. आचमन और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी घायल हो गए, लेकिन पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में फरार आचमन उपाध्याय और उनका साथी गोविंदा भी घायल हुआ. जिसके पास पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया. दोनों के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट