उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी राह में असामाजाकि तत्व बने रोड़ा, सेल्फी प्वाइंट्स पर लगा ग्लो साइन बोर्ड टूटा - uttar pradesh

फिरोजाबाद जनपद स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल है. प्रदेश सरकार तमाम प्रयास कर रही है कि शहर की तस्वीर बदले. लेकिन कुछ असमाजिक तत्व हैं जो सरकार के इस प्रयास पर पानी फेर रहे हैं. इसी बीच शहर के ओवरब्रिज पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट्स पर लगे ग्लो साइन बोर्ड को भी तोड़ दिया गया.

सेल्फी प्वाइंट्स पर लगा ग्लो साइन बोर्ड टूटा
सेल्फी प्वाइंट्स पर लगा ग्लो साइन बोर्ड टूटा

By

Published : Aug 12, 2021, 2:53 PM IST

फिरोजाबाद: एक तरफ जहां सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बना रही, इसके लिए तमाम इंतजाम कर रही है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो सरकार की इस योजना पर पानी फेरने में लगे हैं. इसी क्रम में शहर के ओवरब्रिज पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट्स पर लगे ग्लो साइन बोर्ड को किसी ने तोड़ दिया. महापौर का कहना कि यह कार्य जिसने भी किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, प्रदेश के जिन शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. उनमें सुहागनगरी का नाम भी शामिल है. इसके लिए शासन की ओर से भारी भरकम धनराशि भी नगर निगम को मुहैया कराई गई है ताकि शहर में सफाई और विकास को तेज किया जा सके और यह खूबसूरत दिखे.

सेल्फी प्वाइंट्स पर लगा ग्लो साइन बोर्ड टूटा

नगर निगम की ओर से जगह-जगह कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही शहर की साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही शहर में कुछ स्थानों को सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे.

इन सेल्फी प्वाइंट्स पर लगे ग्लो साइन बोर्ड पर लिखा था I LOVE MY FIROZABAD, मेरा फिरोजाबाद नंबर 01. रात में जब-जब बोर्ड जलते थे तो यहां सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ रहती थी लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने हाइवे पर लगे इन बोर्डों को तोड़ दिया.

इस संबंध में जब नगर निगम की महापौर से बात की तो उनका कहना था कि यह ग्लोसाइन बोर्ड शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने की एक साजिश है. इसकी जांच करायी जा रही है. जिसका भी नाम सामने आएगा उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल से बुक होगा पार्किंग स्पेस, बनारस में बनाई जा रही हैं तीन हाई-फाई पार्किंग


हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी असामाजिक तत्वों ने हाइवे के डिवाइडर पर लगे गमलों को भी तोड़ दिया था. ऐसा एक बार नही बल्कि दो बार हुआ. नगर निगम को इसमें केस तक दर्ज कराना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details