फिरोजाबाद: एक तरफ जहां सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बना रही, इसके लिए तमाम इंतजाम कर रही है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो सरकार की इस योजना पर पानी फेरने में लगे हैं. इसी क्रम में शहर के ओवरब्रिज पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट्स पर लगे ग्लो साइन बोर्ड को किसी ने तोड़ दिया. महापौर का कहना कि यह कार्य जिसने भी किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, प्रदेश के जिन शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. उनमें सुहागनगरी का नाम भी शामिल है. इसके लिए शासन की ओर से भारी भरकम धनराशि भी नगर निगम को मुहैया कराई गई है ताकि शहर में सफाई और विकास को तेज किया जा सके और यह खूबसूरत दिखे.
नगर निगम की ओर से जगह-जगह कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही शहर की साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही शहर में कुछ स्थानों को सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे.