फिरोजाबाद:अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार को देखने को मिला. यहां मटसेना इलाके में कुछ युवकों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जमकर हंगामा किया. उन्होंने यूपी रोडवेज की कई बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.
पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे युवक फरार हो गए. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को भी प्रदर्शन हुए था. छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी 77 एएन 2601, गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस नंबर यूपी 53 सी जे 3830, बस्ती से गाजियाबाद जा रही बस नंबर यूपी एफ एन 1753, दिल्ली से गोरखपुर जा रही बस नंबर यूपी 77 ए एन 2692.