फिरोजाबादः जनपद में गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया. टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने मारुति वैन गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मारुति पलट कर एक खाई में जा गिरी. हादसे में वैन चालक और एक अन्य सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वैन सवार घायल अन्य 4 सवारियों को इलाज के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल (Firozabad District Hospital) में भर्ती कराया गया है.
घटना गुरुवार की देर रात टूण्डला थाना हाइवे टोल प्लाजाके निकट रात 10 बजे एक ट्रक टायर फटने से असंतुलित हो गया और सामने जा रही ओमिनी वैन से जा टकराया. टक्कर के बाद ओमिनी वैन खाई में जा गिरी. हादसे के शिकार सभी लोग आगरा जनपद के रहने वाले हैं. जो किसी काम से फिरोजाबाद आये थे और देर रात लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: आरोपी पुलिसवालों को कोर्ट ने जेल से किया तलब