उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोपाल यादव बोले, उनका परिवार ही असली समाजवादी बाकी सब हैं नकली - शिवपाल यादव

फिरोजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि असली समाजवादी हम हैं, बाकी सब तो नकली हैं.

रामगोपाल यादव

By

Published : Feb 3, 2019, 11:29 PM IST


फिरोजाबाद: जसराना विधानसभा क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद को असली समाजवादी बताया, जबकि शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें नकली समाजवादी परिवार बताया.

रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव को बताया नकली समाजवादी.


रामगोपाल यादव ने अपने बेटे और सांसद अक्षय यादव के लिए जसराना विधानसभा क्षेत्र के पेंडत गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के बाद सांसद अक्षय यादव ने शिवपाल यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि वह सफाई में कूड़ा करने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा का समर्थन करने आए हैं. सांसद अक्षय यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में समाजवादी लोगों का वोट समाजवादी पार्टी को ही मिलेगा.


वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि असली समाजवादी पार्टी और समाजवादी परिवार है बाकी तो सब नकली है. वहीं ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा कि हम ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. वही स्मारक घोटाले में जांच के नाम पर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की शिकायत के आधार पर सपा सरकार ने जांच कराई थी, जिसमें मायावती को क्लीन चिट मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details