राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भेजी जाने वाली खास चूड़ियों के बारे में बताते करोबारी प्रशांत अग्रवाल. फिरोजाबाद: अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में महिला वीवीआईपी और श्रद्धालु भी आएंगी. यहां आने पर महिलाओं को सीता माता का खास आशीर्वाद मिलेगा. आशीर्वाद स्वरूप कांच से निर्मित चूड़ियां उनको भेंट की जाएंगी. इन चूड़ियों को तैयार किए जाने का काम तेजी के साथ चल रहा है. कांच की नगरी फिरोजाबाद शहर से 10 हजार पैकेट्स अयोध्या भेजे जा रहे है जिन्हें रामजन्म भूमि परिसर में कैम्प लगाकर वितरित किया जाएगा. चूड़ी निर्माताओं की मानें तो रामजन्म भूमि ट्रस्ट ने इसकी अनुमति भी दे दी है.
भगवान राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. उनकी मनोहारी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि के पूरे भारत और विश्व से राम भक्त इस समारोह में भाग लेंगे. सरकार ने भी आयोजन के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है. राम भक्तों के आने-जाने, उनके रहने खाने का भी बंदोबस्त किया गया है. अगर लोगों के उत्साह की बात करें तो इस मौके पर हर व्यक्ति कुछ न कुछ योगदान करना जरूर चाहता है.
एटा जलेसर से जहां घंटा राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा गया है तो वहीं आगरा और मथुरा से माता सीता के लिए पायल भेंट की गई हैं. आंध्र प्रदेश से एक लाख लड्डू प्रसाद के रूप में भक्तों को भेंट किए जाएंगे. इसी तरह अन्य स्थानों से भी भिन्न-भिन्न वस्तुएं उद्घाटन के मौके पर भक्तों को दी जाएंगी. अगर फिरोजाबाद की बात करें तो कांच की नगरी और सुहाग नगरी जैसे नाम से विख्यात इस शहर के लोग भी पीछे नहीं है.
राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर जो महिला श्रद्धालु अयोध्या में आएंगी, उन्हें माता सीता के आशीर्वाद के रूप में चूड़ियां भेंट की जाएंगी. इन चूड़ियों पर राम दरबार छपा हुआ है. इनको बेहद कलात्मक तरीके से डिजाइन किया गया है. चूड़ी कारोबारी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 10 हजार श्रद्धालुओं के लिए पैकेट तैयार कर अयोध्या भेजे जाएंगे, जिन्हें रामजन्म भूमि परिसर में कैम्प लगाकर वितरित किया जाएगा. इन चूड़ियों के डेकोरेशन में हिन्दू के साथ साथ मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान है.
ये भी पढ़ेंः मथुरा से लड्डू गोपाल ने रामलला को भेजे लड्डू, कान्हा की नगरी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम