उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का फरमान, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं - नो हेलमेट नो पेट्रोल

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए. जिले के हर पेट्रोल पंप पर पुलिस तैनात है और बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वालों को वापस कर रही है.

etv bharat
फिरोजाबाद पुलिस

By

Published : Jul 7, 2022, 8:03 PM IST

फिरोजाबादः फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने सड़क हादसों को कम करने के लिए 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' मुहीम की शुरुआत की है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल मालिकों को निर्देश जारी किए हैं कि बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए. साथ ही बिना हेलमेट के पेट्रोल खरीदने वालों को रोकने के लिए पेट्रोल पंप पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

बता दें, कि उत्तर प्रदेश में हर रोज बड़े पैमाने पर सड़क हादसे में हजारों लोगों की जान चली जाती है. दो पहिया वाहन चालक ज्यादातर हादसे के शिकार होते हैं. मरने वालों में अधिकांश ऐसे होते हैं, जो हेलमेट नहीं लगाकर चलते हैं. पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों का मानना है कि अगर वाहन चलाते समय लोग सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें तो हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है. साथ ही पुलिस यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई करती है, बल्कि समय-समय पर उन्हें जागरूक भी करती है.

पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: जानें यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम

फिरोजाबाद में बुधवार को भी पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनकर एक बाइक रैली निकाली थी. इस रैली का मकसद लोगों को हेलमेट के प्रति जागरुक करना था. समय-समय पर पुलिस गांधी गिरी के जरिए भी हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर चुकी है. लेकिन अब प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों द्वारा एक नया कदम उठाया जा रहा है.

इसी क्रम में जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा पेट्रोल पंप के मालिकों और मैनेजर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बाइक चालक जो हेलमेट न लगाया हो, उसे पेट्रोल न दी जाए. गुरुवार को शहर के पेट्रोल पंपों पर पुलिस भी तैनात की गयी, जो बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए आ रहे थे, उन्हें वापस करने के साथ-साथ उन्हें यह भी बता रही थी कि आखिर हेलमेट क्यों जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details