उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में आलू से चिप्स बनाने के लिए पेप्सिको कंपनी महिलाओं को देगी ट्रेनिंग - Chips making training

फिरोजाबाद जिले में पेप्सिको कंपनी आलू से चिप्स तैयार करने व अन्य प्रोसेसिंग के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी. कंपनी के इस निर्णय से स्थानीय महिलाओं को रोजगार पाने में काफी मदद मिलेगी.

By

Published : May 25, 2022, 3:49 PM IST

फिरोजाबाद :जिले में पेप्सिको कंपनी आलू से चिप्स बनाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देगी. पेप्सिको कंपनी और जिला प्रशासन के अफसरों से वार्ता का दौर अंतिम चरण में है. कंपनी चिप्स बनाने से लेकर उन्हें मार्केट में बेंचने तक की ट्रेनिंग महिलाओं को देगी. वर्ष 2021 में स्वयं सहायता समूह की 650 महिलाओं ने सरकारी मदद से चिप्स तैयार करने की एक फैक्ट्री लगाई थी.

एक साल पहले महिलाओं द्वारा स्थापित की गई कंपनी का बागडोर पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में है. इस कंपनी 10 महिलाएं डायरेक्टर हैं और इसमें 650 महिलाओं की हिस्सेदारी है. लगभग 60 लाख रुपये की लागत से स्थापित कंपनी 'ग्रामीण आजीविका मिशन' द्वारा संचालित हो रही है.

जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़

फिरोजाबाद में बड़े पैमाने पर होता है आलू का उत्पादन
फिरोजाबाद जिले की गिनती प्रमुख रूप से आलू उत्पादक क्षेत्र में की जाती है. यहां 50 हजार से अधिक हेक्टेयर जमीन में आलू की खेती होती है. इसके अलावा यहां गेंहू की की फसल भी उगाई जाती है. प्रतिवर्ष काफी बड़े पैमाने पर फिरोजाबाद में आलू का उत्पादन होता है. कभी-कभी आलू सस्ता होने के कारण यहां के किसानों को आलू फेंकना भी पड़ता है. आलू उत्पादित क्षेत्र होने के कारण यहां पर काफी समय से चिप्स बनाने की कंपनी लगाए जाने की मांग हो रही थी. लगभग हर चुनाव में फिरोजाबाद जिले का यह एक बड़ा मुद्दा बनता रहा है.

ऐसे में फिरोजाबाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फिरोजाबाद में चिप्स बनाने की एक कंपनी चलाई जा रही है. वहीं अब पेप्सिको कंपनी जिले के महिलाओं को चिप्स बनाने और उनकी सप्लाई आदि को लेकर ट्रेनिंग देने जा रही है. पेप्सिको कंपनी का यह निर्णय जिले की महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि पेप्सिको कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. पेप्सिको कंपनी चिप्स कारखाने के संचालित करने वाली महिलाओं को तकनीकी रूप से ट्रेंड करेगी. उन्हें मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

इसे पढ़ें- कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ निर्दलीय के रूप में किया नामांकन, सपा का समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details