फिरोजाबाद : देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब लोगों की रोटी रोजी पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बात करें फिरोजाबाद की तो यहां पर लगने वाला मंगल बाजार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नगर मजिस्ट्रेट ने चिट्ठी लिखकर थाना उत्तर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस मंगल बाजार को ना लगने दें. इस मंगल बाजार में दो हजार से ज्यादा दुकानदार छोटे-छोटे फड़ लगा कर साप्ताहिक दुकानदारी कर अपनी जीविका चलाते हैं.
लगातार बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
सुहाग नगरी में कोरोना के आंकड़े काफी डरावने हैं. प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग जो रिपोर्ट जारी करता है उसके हिसाब से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रिपोर्ट पर नजर डालें तो 30 से 50 के बीच कोरोना संक्रमित मरीज रोज पाए जा रहे हैं. कई जिला स्तरीय अधिकारियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुकी है और तो और जेल में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
दो हजार से ज्यादा दुकानदार होंगे प्रभावित