उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मतदाता पर्ची को लेकर विवाद, सपा प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली - निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान

फिरोजाबाद में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. लेकिन, मतदान से पहले बुधवार देर रात सपा पार्षद प्रत्याशी के बेटे को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Assailants shot son of Samajwadi Party candidate
Assailants shot son of Samajwadi Party candidate

By

Published : May 4, 2023, 8:26 AM IST

फिरोजाबादःजनपद में बुधवार की देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बेटे को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत स्थिर है. आरोप है कि जिन लोगों ने गोली मारी है, वह लोग इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. घटना के पीछे मतदाता पर्चियां बांटने को लेकर विवाद सामने आया है. हालांकि हमला पुरानी रंजिश को लेकर भी बताया जा रहा है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

दरअसल, लाइनपार थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला विष्णु के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी बॉबी यादव वार्ड 45 से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. राकेश यादव का बेटा गौरव यादव घर-घर मतदाताओं की पर्चियां बांट रहा था. आरोप है कि इसी दौरान वार्ड से ही चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक वहां पहुंच गए, जिनका गौरव के साथ पर्चियां बांटने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उन्होंने राकेश पर फायरिंग कर दी. गोली गौरव यादव की जांघ में लगी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. राकेश यादव इससे पहले भी पार्षद रह चुके हैं.

सूचना पर थाना लाइनपार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गौरव को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लाइनपार थाने के इंस्पेक्टर जगदंबा सिंह ने कहा कि जो आरोपी हैं वह घायल के परिवार के ही लोग हैं. इनके खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गयी है.

ये भी पढ़ेंःहाथरस में साइकिल सवार बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details