उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे - due to fire in LPG cylinder in Firozabad

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से एक मकान में आग लग गयी. आग बुझाने में मां-बेटा भी झुलस गए. उन्हें गंभीर हालत में मेडीकल काॅलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि आग की इस घटना में घरेलू सामान और नगदी भी जल गयी.

आग बुझाने में मां-बेटा भी झुलस गए
आग बुझाने में मां-बेटा भी झुलस गए

By

Published : Apr 7, 2021, 3:50 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में शिव नारायण उर्फ बंटी का मकान है. यहां खाना बनाने समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस ने आग पकड़ ली. इससे पहले कि घरवाले कुछ समझ पाते, घरेलू सामान और कुछ नगदी भी जलकर राख हो गयी. यही नहीं, घर वालों ने जब आग बुझाने की कोशिश की तो शिव नारायण की पत्नी सुमन और उनका बेटा बबलू भी आग से झुलस गया.

यह भी पढ़ें :सरकार बताए कि सुरक्षाकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौनः अखिलेश

दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दमकल को भी आग की जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से झुलसे मां बेटे को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है. आग की जानकारी मिलने पर सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details