फिरोजाबाद : जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में शिव नारायण उर्फ बंटी का मकान है. यहां खाना बनाने समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस ने आग पकड़ ली. इससे पहले कि घरवाले कुछ समझ पाते, घरेलू सामान और कुछ नगदी भी जलकर राख हो गयी. यही नहीं, घर वालों ने जब आग बुझाने की कोशिश की तो शिव नारायण की पत्नी सुमन और उनका बेटा बबलू भी आग से झुलस गया.
यह भी पढ़ें :सरकार बताए कि सुरक्षाकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौनः अखिलेश