लखनऊ/फिरोजाबाद: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के कुकरैल में एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक क्रमशः अयोध्या एवं प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे. साथ ही सांसदों को भी जिला आवंटित कर इसके दायरे को और बढ़ा दिया गया है.
वहीं फिरोजाबादमें 47 लाख से भी अधिक पौधों का रोपड़ किया जायेगा. वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को भी वृक्षारोपण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 5 जुलाई को एक विशेष अभियान चलाकर जनपद में पौधरोपण का कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी से एक पौधा स्थापित करने और उसकी रक्षा का संकल्प लेने की सभी लोगों से अपील की है. जिन विभागों को लक्ष्य मिला है उनके द्वारा गड्ढे की खुदाई का काम भी पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़े-पौधरोपण के लिए सीमेंट प्रीकास्ट ट्री गार्ड एवं रखरखाव हो अनिवार्य