उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार कल प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाएगी

यूपी में मंगलवार को को मिशन 35 करोड़ के तहत 25 करोड़ पौधरोपण करके नया रिकॉर्ड बनेगा. वनमहोत्सव का यह कार्यक्रम जन आंदोलन बने, इसके लिए हर मंडल में सरकार का कोई न कोई मंत्री मौजूद रहेगा. फैजाबाद में 47 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे

etv bharat
फिरोजाबाद में पौधरोपण

By

Published : Jul 4, 2022, 10:02 AM IST

लखनऊ/फिरोजाबाद: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के कुकरैल में एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक क्रमशः अयोध्या एवं प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे. साथ ही सांसदों को भी जिला आवंटित कर इसके दायरे को और बढ़ा दिया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी रवि रंजन

वहीं फिरोजाबादमें 47 लाख से भी अधिक पौधों का रोपड़ किया जायेगा. वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को भी वृक्षारोपण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 5 जुलाई को एक विशेष अभियान चलाकर जनपद में पौधरोपण का कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी से एक पौधा स्थापित करने और उसकी रक्षा का संकल्प लेने की सभी लोगों से अपील की है. जिन विभागों को लक्ष्य मिला है उनके द्वारा गड्ढे की खुदाई का काम भी पूरा कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े-पौधरोपण के लिए सीमेंट प्रीकास्ट ट्री गार्ड एवं रखरखाव हो अनिवार्य

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में ग्राम्य विकास अभिकरण ने 564 ग्राम सभा और नगर निकाय आठ क्षेत्रों में अमृत महोत्सव उद्यान बनाए जाएंगे. अमृत महोत्सव उद्यान के लिए 308 स्थलों का चयन किया गया है.

इस संबंध में जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील की है कि वह वृक्षारोपण के इस जन आंदोलन का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा है कि 5 जुलाई को हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लें. जादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details