उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कल पड़ेंगे वोट

यूपी में एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. एक दिसंबर को मतदान होगा. फिरोजाबाद में भी वोट डाले जाएंगे. सोमवार को कलक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

कल पड़ेंगे वोट
कल पड़ेंगे वोट

By

Published : Nov 30, 2020, 2:47 PM IST

फिरोजाबाद:यूपी में हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए फिरोजाबाद में भी वोट डाले जाएंगे. सोमवार को इस चुनाव के लिए कलक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिले में कुल 52 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.

एक दिसंबर को होगा मतदान

एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसम्बर को मतदान होगा. सोमवार को कलक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिले में 31217 स्नातक सीट के लिए और शिक्षक सीट के लिए 1905 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

52 बूथों पर होगा मतदान
मतदान के लिए 14 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं और बूथों की संख्या 52 है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो पांच बजे तक चलेगा. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए छह जोन और 14 सेक्टर बनाए गए हैं. शिकोहाबाद के एसडीएम देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details