फिरोजाबाद: टूंडला के विधायक प्रेम पाल धनगर ने बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटने पर बिजली विभाग के एक अफसर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दोनों के बीच यह बातचीत उस समय उजागर हुई, जब विधायक का कथित ऑडियो वायरल हुआ. इस मामले में विधायक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, मगर उनकी ओर से जवाब नहीं आया.
बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, विधायक हुए आग-बबूला
फिरोजाबाद के टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर ने बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटने पर बिजली विभाग के एक अफसर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन
बिजलीकर्मी को विधायक की नसीहत का मामला टूंडला के गांव भीकनपुर बझेरा से जुड़ा है. दरअसल, इस गांव के मजरा गढ़ी सहाय में बिजली विभाग की टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के घर से कनेक्शन काट आई थी. गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बीजेपी के विधायक प्रेम पाल धनगर से की. इस पर विधायक ने इलाके के जूनियर इंजीनियर से बात करने की कोशिश की. बताया जाता है कि कॉल करने पर राजकमल नामक किसी नोडल ऑफिसर से फोन पर बात शुरू की. नोडल अफसर से विधायक मजरा गढी सहाय में बिजली का कनेक्शन काटने का कारण पूछा. नोडल अफसर ने बताया कि बकाया जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन काटा गया है.
विधायक ने नोडल अफसर को सुनाई खरी-खोटी
नोडल अफसर का जवाब सुनकर विधायक आग-बबूला हो गए. उनका कहना था कि बिना नोटिस दिए आखिर कनेक्शन क्यों काटा गया? वह इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात कर चुके थे फिर भी लोगों की बत्ती गुल कर दी गई. उन्होंने तुरंत बिजली कनेक्शन चालू करने को कहा. साथ ही, बकायेदारों को नए सिरे से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. प्रेमपाल धनगर का कहना था कि उनके पास पहले से ही कई काम हैं. ऐसे में बिजली विभाग उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है. इस संबंध में जब विधायक से उनके फोन पर बात करने की कोशिश को तो फोन उनके किसी परिचित ने उठाया और बाद में बात कराने की बात भी कही. हालांकि विधायक की ओर से जवाब नहीं आया.