उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad में पति के साथ मायके जा रही नवविवाहिता को बदमाशों ने लूटा - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद में पति के साथ मायके जा रही नवनिवाहिता को बदमाशों ने लूट लिया. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
पति के साथ मायके जा रही नवविवाहिता को बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूटा

By

Published : Mar 5, 2023, 6:33 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पति और भाई के साथ होली पर मायके जा रही नवविवाहिता से लूट की. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दंपति की ज्वैलरी लूट ली. छीनाझपटी के दौरान विवाहिता को कईं चोटें भी लगीं हैं. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने शिकोहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि रास्ते में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनको खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में छीछामई गांव के पास नहर पटरी की है. नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला लोकमन निवासी दीपक कुमार पुत्र सुखबीर की ससुराल थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव लांघी में है. रविवार दोपहर दीपक होली के पहले त्योहार पर अपनी पत्नी को नीलम को अपने साले नीरज के साथ अपनी बाइक पर बैठा कर उन्हें ससुराल छोड़ने जा रहा था. दीपक के पिता सुखवीर के मुताबिक जैसे ही वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार 3 बदमाशों ने हथियार दिखाकर बाइक को रुकवा लिया और बाइक की चाबी छीन ली.

इसके बाद दंपति को भयभीत कर बदमाशों ने महिला नीलम से सोने की 8 अंगूठी, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, टॉप्स, जंजीर आदि लूट ली और फरार हो गए. बदमाशों से छीना झपटी के दौरान महिला के कान में चोटें भी आईं हैं. बदमाशों के भागने के बाद महिला ने शोर मचाया तो लोग जुटे. इस बारे में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिल गई है. एफआईआर दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Religious Conversion in Kanpur : दक्षिण कोरिया का गैंग करा रहा धर्म परिवर्तन, छापेमारी में 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details