फिरोजाबाद:देश में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ती प्रदूषण की समस्या की एक वजह बढ़ते वाहन भी हैं. वहीं, साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर हम वायु प्रदूषण की समस्या को कम कर सकते हैं. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों को भी बचाया जा सकता है. इसी संदेश को लेकर रविवार को फिरोजाबाद में गैस गेल इंडिया द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह रहे. उन्होंने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली गांधी पार्क के पास इस्लामिया कॉलेज मैदान से शुरू होकर आर्य नगर, सुभाष चैक, नगर निगम होते हुये वापस इस्लामियां काॅलेज के मैदान पर समाप्त हुई. रैली में लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया, साथ ही बड़े जोश के साथ रैली को पूर्ण किया. सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, सेनेटाइजर, मास्क भी दिये गये