उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस की पाइप लाइन में आग लगने से मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रात को एक मकान के रसोई गैस की पाइप लाइन में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गयी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना के लिए स्थानीय लोग बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं.

By

Published : Nov 18, 2020, 2:44 AM IST

फिरोजाबाद में गैस पाइप लाइन में लगी आग.
फिरोजाबाद में गैस पाइप लाइन में लगी आग.

फिरोजाबादःजिले के उत्तर कोतवाली इलाके में मंगलवार देर रात शार्ट-सर्किट होने से गैस पाइप लाइन में आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने घटना की वजह बिजली विभाग की लापरवाही बताया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गैस पाइप लाइन के पास ही बिजली विभाग ने मीटर लगा दिया है, जिसकी वजह से ही आग लगी है.

फिरोजाबाद में गैस पाइप लाइन में लगी आग.

खाना बनाते समय लगी आग
जिले के उत्तर कोतवाली इलाके के जैन नगर स्थित प्रदीप गुप्ता के मकान में मंगलवार रात को खाना बन रहा था. इसी दौरान रसोई गैस की पाइप लाइन में अचानक भीषण आग लग गयी. इससे पहले कि घर वाले कुछ करते तब तक आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगी. आग लगने की घटना से न केवल प्रदीप गुप्ता बल्कि आसपास के घरों में भगदड़ मच गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

बिजली विभाग के प्रति लोगों में गुस्सा
इस घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा देखने को मिला. लोगों का कहना है कि इस हादसे के लिए बिजली विभाग ही जिम्मेदार है, क्योंकि जो मीटर लगाये गए है वह रसोई गैस की पाइपलाइन के पास ही है, जिससे यह आग लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादातर घरों में मना करने के बाद भी बिजली विभाग ने पाइप लाइन के पास मीटर लगा दिए है. जिससे हर समय खतरा मंडराता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details