उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवती की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ही निकला गुनहगार - प्रेमी ही निकला गुनहगार

फिरोजाबाद पुलिस ने युवती की गला रेतकर हुई निर्मम हत्या का खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

युवती की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
युवती की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Aug 1, 2021, 8:53 PM IST

फिरोजाबादः जिले में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी युवती का प्रेमी है. युवती उसके साथ भागकर जाने की जिद कर रही थी. जिससे छुटकारा पाने के लिए युवक ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है.

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना इलाके में 30 जुलाई की तड़के एक युवती का शव बरामद हुआ था. पहले तो शव अज्ञात था, लेकिन जब एक शख्स अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने आया और पुलिस ने उसे मृतक के फोटो और कपड़े दिखाये तो उसके होश फाख्ता हो गए. शव की शिनाख्त 18 साल की ज्योति पुत्री राजेश निवासी सती नगर थाना रसूलपुर के रूप में हुई है. राजेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ज्योति 29 जुलाई की शाम को दवा लेने गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी थी. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो कुछ चौकाने वाली जानकारी सामने आई.

पुलिस गिरफ्त में हत्यारा प्रेमी

इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर

घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि ज्योति के फोन कॉल को ट्रैस किया गया तो पता चला कि वो 29 जुलाई को मोहल्ले में ही रहने वाले राज किशोर पुत्र राम सिंह के संपर्क में थी. पुलिस ने राज किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह चूड़ियों का ठेकेदार है, ज्योति उसी की चूड़ियां तैयार करती थी. राज किशोर से उसकी नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि ज्योति उसके साथ भागकर जाना चाहती थी. लेकिन राज किशोर उससे छुटकारा पाना चाहता था. लिहाजा योजनबद्ध तरीके से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details