फिरोजाबाद :जनपद में शुक्रवार देर रात कुछ नामजद लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे खेत में पशुओं के जाने पर विवाद हुआ था. घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित खेतों में काम करने गया था. यह घटना सिरसागंज इलाके के गांव सेंजनी के पास की है.
जानकारी के अनुसार गांव भानुपुरा निवासी राघवेंद्र (30), पुत्र जगदीश शुक्रवार शाम किसी काम से अपने खेतों पर गया था. राघवेंद्र का गांव सेंजनी निवासी कुछ लोगों से विवाद हुआ था. आरोप है कि जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन्होंने ही राघवेंद्र पर फायरिंग कर डाली. गोली लगने से राघवेंद्र घायल हो गया. उसकी दाहिने हाथ में गोली लगी है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
इधर, फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गयी. राघवेंद्र के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. साथ ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसे एडमिट कर लिया गया. पीड़ित ने सेंजनी गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया है. गोली लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में जानकारी की. इस संबंध में थाना प्रभारी सिरसागंज शिव कुमार चौहान (Shiv Kumar Chauhan) ने बताया कि खेतों में पशु जाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में हुई फायरिंग के दौरान राघवेंद्र को गोली लगी है.
बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी :फिरोजाबाद में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह महिला घर के बाहर बने चबूतरे पर रात में सोई हुई थी. सुबह खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ. महिला की हत्या कैसे और किस मकसद से की गई, यह साफ नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
घटना एका थाना क्षेत्र (Eka police station area) के चिमरारी गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक इस गांव में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला शांति देवी घर के बाहर बने एक चबूतरे पर सोई हुई थी. घर के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. शनिवार सुबह जब परिजन जागे तो शांति देवी का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था. उनके गले पर किसी धारदार हथियार के निशान थे. आशंका है कि महिला की किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की. उच्चाधिकारियों के आदेश पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. मामले में साक्ष्य जुटाए. एसपी देहात डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ( Dr Akhilesh Narayan Singh) ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप