फिरोजाबाद : जिले के नारखी थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद अपने साले को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
फिरोजाबाद में विवाद के बाद युवक ने पत्नी के भाई को मारी गोली - भाई को मारी गोली
फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पत्नी के भाई को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी फिलहाल अपने भाई के साथ ही रह रही थी.
दरअसल घटना नारखी थाना क्षेत्र के रैमजा गांव की है. जून 2020 में इसी गांव के निवासी रज्जाक ने अपनी बहन रेशमा की शादी नगला सिकन्दर निवासी गुड्डू के साथ की थी. रज्जाक के मुताबिक गुड्डू रेशमा को परेशान करता था और दहेज की मांग भी करता था. पति से परेशान होकर रेशमा फिलहाल अपने भाई रज्जाक के साथ गांव रैमजा में ही रह रही थी.
मंगलवार को गुड्डू रैमजा गांव पहुंचा और रेशमा से झगड़ा करने लगा. आरोप है कि रज्जाक ने जब बीच बचाव किया तो गुड्डू ने उसको गौला मार दी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर रज्जाक के घर फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और उन्होंने गुड्डू को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.