उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suicide In Firozabad: सात दिन पहले बरामद हुई किशोरी का मौसा के घर मिला शव - Girl commits suicide in Firozabad

फिरोजाबाद में एक किशोरी का शव मिला है. शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ दिन पहले किशोरी अपने प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ चली गई थी.

Suicide In Firozabad
Suicide In Firozabad

By

Published : Feb 28, 2023, 8:56 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद के शिकोहाबाद इलाके में मंगलवार को एक नाबालिग का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका अपने मौसा के घर रह रही थी. जिस लड़की का शव मिला है वह कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. 7 दिन पहले ही पुलिस ने लड़की बरामद किया था. लिहाजा सामाजिक बदनामी के डर से परिजनों ने किशोरी को उसके मौसा के घर छोड़ कर चले गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव विदरखा का है. पुलिस मुताबिक पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय निवासी 16 साल की लड़की को परिजन उसके मौसा के घर विदरखा गांव छोड़ आए थे. क्योंकि 3 फरवरी को अपने प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ घर से चली गई थी. जिसे 21 फरवरी को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौप दिया था. परिजन बदनामी के डर से बेटी को 22 फरवरी को विदरखा छोड़ गए थे.

मंगलवार को नाबालिग का शव मौसा के घर में ही रहस्यमय तरीके से लटकता मिला. मृतका के मौसा द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और किशोरी के परिजनों को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को पूरी कहानी बताई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि विदरखा गांव में एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढे़ं:Dharmendra Pal murder: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश का पर्दाफाश, हत्या को बनाया था आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details