फिरोजाबाद: जिला अस्पताल से रेफर मरीजों को आगरा के प्राइवेट अस्पतालों में ले जाकर अस्पताल से मोटे कमीशन का खेल पिछले काफी समय से चल रहा था. नगर मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जिला अस्पताल में छापामार कर चार एम्बुलेंसों को सीज कर दिया. नगर मजिस्ट्रेट कहना है कि इन एम्बुलेंसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एम्बुलेंस चालकों पर निजी अस्पतालों से कमीशन लेने का आरोप
फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है. मरीजों को रेफर करने के दौरान एम्बुलेंस चालक बड़ा खेल कर देते हैं. एम्बुलेंस चालकों पर आरोप लगते रहे हैं कि वह मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाकर मरीजों को ठगवाने का काम करते है. इसके बदले में उन्हें निजी अस्पतालों से मोटा कमीशन मिलता है.
फिरोजाबाद जिला अस्पताल की चार एम्बुलेंस सीज - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के फिरोजाबाद जिला अस्पताल में गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने छापेमारी की. उन्होंने वहां खड़ी चार एम्बुलेंसों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
फिरोजाबाद जिला अस्पताल
नगर मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से मचा हड़कम्प
ऐसी ही कुछ शिकायतों के बाद नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां खड़ी चार एम्बुलेंसों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. नगर मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. कई एम्बुलेंस चालक तो भाग खड़े हुए. नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने बताया कि एमबी एक्ट के तहत इन एम्बुलेंसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.