उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दंपति की मौत - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा

फिरोजाबाद में रविवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Dec 18, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 1:25 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में रविवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पहुंची यूपीडा की टीम और पुलिस ने घायलों को सैफई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि चालक की नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

हादसे के शिकार सभी लोग कौशिकपुरी दिल्ली के रहने वाले हैं. ये लोग अपनी कार (DL 9 CR 7799) से दिल्ली से बिहार जा रहे थे. हादसा थाना नगला खंगर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन संख्या 71.750 के पास का है. दरअसल, मोहम्मद यासीन अंसारी पुत्र सलामत अंसारी अपनी पत्नी इन नियारा खातून, बेटी सायरा और बेटा मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ दिल्ली से रविवार को एक्सप्रेस वे होकर बिहार जा रहे थे.

यह भी पढ़ें:गया से काशी आ रही टूरिस्ट बस खडे़े ट्रक से टकराई, महाराष्ट्र के 13 श्रद्धालु घायल

सुबह पांच बजे के आसपास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीखपुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि हादसे में यासीन अंसारी और उनकी पत्नी इन नियारा की मौके पर मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्हें सैफई अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details