फिरोजाबाद :जिले में 2 दिन पहले आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का असर शुरू हो गया है. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज को अब 15 नए डॉक्टर मिल सकेंगे. तीन डाक्टरों की मेडिकल कॉलेज में आमद भी हो चुकी है.
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में मेन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए थे. उसके बाद नए डॉक्टरों की इस कॉलेज में आमद शुरू हुई है. उम्मीद है कि नए डॉक्टरों के आने से डेंगू प्रभावित बच्चों का इलाज में फौरी तौर पर मदद मिलेगी.
बता दें कि फिरोजाबाद जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. 50 से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं. 40 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुईं हैं जबकि कई अनय मौतें ग्रामीण इलाकों में हुईं हैं. इस बीच मौतों का कोई अधिकृत आंकड़ा भी किसी के पास नहीं है.
जिले के ज्यादातर गांवों में घर-घर लोग चारपाई बिछी हैं. डेंगू महामारी फैलने की शुरुआत शहर से लगे गांव नगला पान सहाय, टापा खुर्द से शुरू हुई थी. इसके बाद मरघटी जलालपुर, नगला अमान, शेखूपुर, कपावली, दरिगपुर समेत कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें :डेंगू का कहर : फिरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी, बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जाना हाल
शहरी इलाकों में भी डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखा जा सकता है. यहां पर एलान नगर, सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि स्थानों पर 40 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं. मरने वालों में ज्यादातर बालक शामिल है जबकि बड़ों की संख्या काफी कम है.
डेंगू और वायरल बीमारी से हो रहीं मौतों की जानकारी जब लखनऊ तक पहुंची तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को खुद फ़िरोज़ाबाद पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कालेज में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की.
फ़िरोज़ाबाद : मुख्यमंत्री के दौरे का असर शुरू, मेडिकल काॅलेज को मिले 15 डॉक्टर इसके अलावा उन्होंने सुदामा नगर इलाके में डेंगू प्रभावित क्षेत्र को देखा. उन्होंने यह निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में मेन पावर को बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का अवसर भी शुरू हो गया है.
सीएम के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाने लगी है. यहां 15 नए डॉक्टरों की तैनाती होगी. तीन डॉक्टरों की आमद भी हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने कहा है कि डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से डेंगू पीड़ित बच्चों का अच्छी तरह से इलाज हो सकेगा.