फिरोजाबाद: जनपद पुलिस ने जाली करेंसी को बाजार में चलाने के आरोप में फरार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों यह आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. शनिवार को इसे जेल भेज दिया गया.
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम रामवीर निवासी गांव अकबरपुर थाना टूंडला है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गांव चनौरा से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी के मुताबिक पिछले दिनों जाली करेंसी को छापकर उसे बाजार में चलाने के मामले में कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, कुछ अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे. इन अभियुक्तों में इसका नाम भी शामिल था.
इसके खिलाफ नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. साथ ही इसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हुई थी. उन्होंने बताया कि इन दिनों अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इसके कई साथी पहले भी जेल जा चुके हैं.
बता दें कि फिरोजाबाद में नकली नोट छापकर उन्हें चलाने का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है. बीती जनवरी में शिकोहाबाद पुलिस ने छह अभियुक्तों को तीन लाख की जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि कुछ अभियुक्त बाद में भी पकड़े गए थे. यह अभियुक्त योजनाबद्ध तरीके से नोट छापते थे और उन्हें बाजार में चलाते थे. इनकी कोशिश छोटे नोटों को छापने की होती थी जिससे कि नकली नोट पकड़ में न आ सके. शिकोहाबाद पुलिस ने जो अभियुक्त पकड़े थे उनमें दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर तेजेंद्र और टूंडला का हिस्ट्रीशीटर विक्की बॉक्सर भी शामिल था.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम बढ़ाने के साथ ही जारी होगा पोस्टर