उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, बूथों पर लगी वोटर्स की कतारें - जसराना विधनसभा क्षेत्र

चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए फिरोजाबाद को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. 2195 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूण्डला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.

etv bharat
मतदाता

By

Published : Feb 20, 2022, 2:29 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही हैं. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में कुल 18 लाख 53 हजार मतदाता 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

बता दें कि चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए जनपद को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. 2195 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूण्डला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद से आठ प्रत्याशी मैदान में है.

मतदाता

अगर बात करें आंकड़ों की तो पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 53 हजार मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरुष हैं, जबकि आठ लाख 55 हजार 363 महिला वोटर है. अन्य वोटरों की संख्या 115 है.

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े हैं, जबकि नवम्बर के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े हैं. नए वोटरों में युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है. यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के है और पहली मर्तबा मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें:हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

फिरोजाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र में अब कुल वोटर्स की संख्या 4 लाख 36 हजार 579 है. पुरुष वोटर्स की संख्या 2 लाख 34 हजार 343 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 2 लाख 2 हजार 185 है. वहीं, टूण्डला विधानसभा इलाके में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 71 हजार 610 है, जिनमें एक लाख 99 हजार 352 पुरुष और एक लाख 72 हजार 343 महिला मतदाता है.

जसराना विधनसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या तीन लाख 63 हजार 550 है, जिनमें से एक लाख 95 हजार 22 पुरुष मतदाता और एक लाख 68 हजार 511 महिला मतदाता है. वहीं, शिकोहाबाद विधानसभा सीट पर टोटल मतदाता तीन लाख 55 हजार 763 है. इनमें से एक लाख 72 हजार 170 पुरुष और एक लाख 47 हजार 495 महिला मतदाता है. इसके अलावा सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 19 हजार 681 है. इनमें से एक लाख 72 हजार 170 पुरुष और एक लाख 47 हजार 495 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में 2195 मतदेय स्थल है. जबकि, 12 सौ से अधिक मतदान केंद्र हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details