फिरोजाबाद: जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही हैं. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में कुल 18 लाख 53 हजार मतदाता 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
बता दें कि चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए जनपद को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. 2195 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूण्डला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद से आठ प्रत्याशी मैदान में है.
अगर बात करें आंकड़ों की तो पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 53 हजार मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरुष हैं, जबकि आठ लाख 55 हजार 363 महिला वोटर है. अन्य वोटरों की संख्या 115 है.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े हैं, जबकि नवम्बर के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े हैं. नए वोटरों में युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है. यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के है और पहली मर्तबा मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.