उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

फिरोजाबाद में पेड़ से युवक का शव लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 24, 2021, 8:30 AM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस हत्या-आत्महत्या की गुत्थी के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के नगला भाऊ औद्योगिक एरिया का है. जहां सोमवार की देर शाम एक पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई. काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी थाना दक्षिण पुलिस को दी. थाना पुलिस और सीओ सिटी हरिमोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

वहीं, काफी देर तक पुलिस ने यह प्रयास भी किया कि मृतक की शिनाख्त हो सके, लेकिन शिनाख्त हो नहीं सकी. मृतक की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है. यह भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें-बरेली: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details