फिरोजाबादः जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों साथ किसी काम से घर से निकले थे लेकिन रास्ते मे ही हादसे के शिकार हो गए.
घटना टूण्डला थाना क्षेत्र में एफएच मेडिकल कालेज के पास की बताई जा रही है. घायल के परिजनों के मुताबिक थाना उत्तर के ओम नगर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार शुक्ला जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, वह इसी थाना क्षेत्र के किशन नगर निवासी ओमकान्त उर्फ गुड्डन बघेल पुत्र भारत सिंह बघेल के साथ किसी व्यापारिक काम से सोमवार को बाइक से घर से निकले थे.