उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले गया होटल, दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो - Girl raped in Firozabad Took hotel

फिरोजाबाद में एक युवती ने धोखे से होटल में ले जाकर एक युवक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

Girl raped in Firozabad Took hotel
Girl raped in Firozabad Took hotel

By

Published : Jul 14, 2023, 10:17 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक युवक युवती को मंदिर घुमाने के बहाने होटल लेकर पहुंच गया. होटल में युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. युवती की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, कोतवाली टूंडला क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जनवरी 2023 को खैरगढ़ कस्बे में वह कुछ सामान खरीदने गयी थी. इसी दौरान बाजार में गांव के ही मनोज तिवारी से उसकी मुलाकात हो गई. मनोज उसे थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उसायनी स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर दर्शन कराने की बात कहकर ले गया. मंदिर में दर्शन करने के बाद मनोज उसे एक होटल लेकर पहुंच गया. होटल में खाना खाने के बाद उसे एक कमरे में लेकर गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. इसके बाद मनोज अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे फिर बुलाया. युवती द्वारा मना करने पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया रेप, अब डाल रहा है धर्म परिवर्तन का दबाव

यह भी पढे़ं- प्यार के खातिर जेंडर चेंज करा सना से बनी थी सोहेल, प्रेमिका के बेवफाई मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details