उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 साल की बच्ची को मारने के लिए मुंह बांधकर कुएं में फेंका, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाया - फिरोजाबाद में कुएं से 3 साल की बच्ची रेस्क्यू

फिरोजाबाद पुलिस ने एक 40 फीट गहरे कुएं से 3 साल की मासूम बच्ची को रेस्क्यू किया. पुलिस को आशंका है कि बच्ची को मारने के मकसद से उसका मुंह बांधकर कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस बच्ची की पहचान में जुटी हुई है.

Crime news Firozabad
Crime news Firozabad

By

Published : Jul 8, 2023, 12:14 PM IST

फिरोजाबादःजिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में कुदरत का एक करिश्मा देखने को मिला. शनिवार को इलाके के 40 फीट गहरे कुएं से एक 3 साल की मासूम बच्ची को जिंदा रेस्क्यू किया गया. हालांकि, बच्ची का मुंह कपड़े से बंधा था. पुलिस को आशंका है कि किसी ने बच्ची को मारने के मकसद से मुंह बांधकर उसे कुएं में फेंका दिया. पुलिस मासूम की पहचान का प्रयास कर रही है. इसके लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने उसका फोटो भी शेयर किया है.

थाना मक्खनपुर प्रभारी शिव भान सिंह राजावत ने बताया कि शनिवार की सुबह क्षेत्र के बिल्टीगढ़ गांव में एक मासूम के कुएं में गिरे होने की जानकारी मिली थी. बच्ची की कराहने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कुएं में झांक कर देखा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बच्ची का मुंह कपड़े से बंधा था. पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बच्ची को बाहर निकाला.

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्ची अब स्वस्थ है. हालांकि, उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस टीम सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से कमजोर लग रही है. उसके पैर भी कमजोर हैं. पुलिस को आशंका है कि किसी ने जानबूझ कर इसे कुएं में फेंका है. वह सांवले रंग की है. बोलने में भी असमर्थ है. उसने नीले रंग की फ्रॉक और पजामी पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर में मिड-डे मील में घुन वाले आटे की रोटी परोसी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड और रसोइया बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details