उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में छिपाकर तस्कर मथुरा ले जा रहे थे 2 करोड़ का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

फिरोजाबाद पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें कुछ सामान पाया. सामान की चेकिंग के दौरान उसमें रखा 3 कुंतल 78 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने चालक को दबोचकर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

उड़ीसा से
उड़ीसा से

By

Published : Jul 14, 2023, 7:28 PM IST

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही उड़ीसा के रहने वाले एक तस्कर को भी दबोच लिया है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सिरसागंज थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर गुराऊ टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. ट्रक में कोई सामान भरा हुआ था. सामान की तलाशी के दौरान उसके अंदर छिपा गांजा बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम रंजन कुमार प्रधान निवासी उड़ीसा बताया. वह खुद ही गांजे की तस्करी कर रहा था. गांजे को उड़ीसा से तस्करी कर मथुरा के कोसीकला शहर में किसी को देने जा रहा था. जहां से इसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर में की जाती.

एसपी देहात ने बताया ट्रक से 3 कुंतल 78 किलो 620 ग्राम का हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 तस्कर मौका पाकर फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि यह लोग उड़ीसा से किन-किन लोगों से इस गांजे को लेकर आते थे. इसके बाद उस गांजे को कहां-कहां देते थे. इन सब के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही तस्कर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं- फिरोजाबाद पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कैद

यह भी पढे़ं- बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details