फिरोजाबाद:जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. जिस महिला की हत्या करने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, वह अपने प्रेमी के साथ जिंदा मिली. महिला के पिता ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराया था. वहीं, पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने महिला को जालौन में उसके प्रेमी के साथ हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर धातरी निवासी सुनील कुमार की शादी 16 साल पहले मैनपुरी जनपद के भौगांव में रीता से हुई थी. जून माह में रीता अचानक घर से लाबता हो गई. इसके बाद पति सुनील ने 10 जून को पत्नी रीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी. वहीं, रीता के पिता ने 25 जून को दामाद सुनील समेत अन्य ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब करने का मामला दर्ज कराया था. रीता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर शनिवार को खुलासा कर दिया.