फिरोजाबादः जनपद में 8 जनवरी को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को नारखी थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. मृतक के मौसेरे भाई ने ही भाड़े के शूटरों से हत्या करायी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जसराना थाना क्षेत्र के गांव पारोली निवासी रामचंद्र पुत्र नाथूराम द्वारा थाना नारखी में अपने बेटे रोशन लाल उम्र 35 वर्ष की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 8 जनवरी को रोशन लाल की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. जिसका शव नारखी थाना क्षेत्र में गांव नगला सुंदर और रुधऊ के बीच सूखी नहर में पड़ा था. इस घटना का अनावरण करने के लिए एसएसपी ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया था.
एसपी देहात ने बताया कि शुक्रवार को अजय बाल्मीकि पुत्र कुंवरपाल, संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा पुत्र श्याम बाबू निवासी गांव जौंधरी थाना नारखी को गांव असन चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर एक अन्य अभियुक्त दीपचंद उर्फ श्रीपाल निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जो कि रोशन लाल का मौसेरा भाई है, उसे भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित छूरी भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया रोशन लाल मेरी पत्नी से मोबाइल पर बातें करता था. जिसको लेकर मुझे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की आशंका थी. साथ ही वह शराब का भी आदी था. जिसकी वजह से वह अपने माता-पिता को भी तंग करता था. जिसकी वजह से मैंने अजय और संदीप नामक भाड़े के दो शूटरों से दो लाख रुपये में रोशन लाल की हत्या कराई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि शुटरों को 50 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Crime News Shahjahanpur: टप्पेबाज गिरोह की सरगना गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाती थी अपना शिकार