फिरोजाबादः मिशन-2020 की तैयारियों में लगी कांग्रेस अब ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने टूंडला के नगला सदा गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संगठन को ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत करें. तभी इस झूठे वायदे करने वाली सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सकता है.
संगठन की मजबूती से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभवः अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू
फिरोजाबाद जिले में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे. यहां इन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत हो.
आम और उप चुनावों में लगातार मिल रही असफलता के बाद कांग्रेस यूपी में अपना खोया जनाधार ढूंढने में लगी है. इसके लिए कांग्रेस अपनी जमीन मजबूत कर रही है. यानी कि जो ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन है. उसकी मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. सोमवार को फिरोजाबाद दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी कुछ ऐसा ही संदेश दिया. वह टूंडला के नगला सदा में पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जो सरकारें है, वह झूठे वायदे कर बनीं है. इसलिए इन सरकारों को तभी उखाड़कर फेंका जा सकता है. जब हमारा संगठन ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत हो. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करें तभी लड़ाई को जीता जा सकता है और लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.