फिरोजाबादःजनपद के जसराना थाना क्षेत्र के एटा रोड झपारा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. लोडर मैक्स व केंटर के टकराने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, 10 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के शिकार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
हादसे के शिकार सभी एटा जनपद के सकीट थाना रजपुरा गांव के रहने वाले हैं, जो कि शुक्रवार को दिन में किसी गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोडर से आए थे. वहीं, रात में लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. रास्ते में गाड़ी सामने से आ रही केंटर से टकरा गई. कुछ लोगों द्वारा घटना की जनकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने विमला देवी पत्नी हरिकिशन, मिंतराज पुत्र बचान सिंह समेत एक अन्य को मृत घोषित कर दिया.
फिरोजाबाद में लोडर व केंटर की टक्कर में तीन की मौत, 10 घायल - सकीट थाना रजपुरा गांव
07:04 April 16
फिरोजाबाद में लोडर व केंटर की टक्कर में तीन की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ें- शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, बच्चों की गवाही पर बाप गिरफ्तार
हादसे में रीना (35) पत्नी दिलीप, कश्मीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह (52), अनीता (45) पत्नी उमाशंकर, गुड्डू (35) पुत्र राकेश, आशा (35) पत्नी जयदयाल, जमलेश (50), प्रेम सिंह पुत्र गजब सिंह, गीता (40) पत्नी प्रवीण, शिवदत्त की पत्नी (60), झब्बू (60) पुत्र बैताली सिंह निवासीगण रजपुरा थाना सकीट एटा एवं केंटर चालक पुत्तुलाल (45) पुत्र प्रेम सिंह नगला बदिकन थाना जसराना घायल हो गए.
एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, उपचार के दौरान एक व्यक्ति की देर रात मौत हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की जान चली गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप