फिरोजाबाद:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले फिरोजाबाद जिले के महिला पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात मिली है. यहां की पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए 32 कमरों के हॉस्टल का इंतजाम किया गया है. जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी सांसद चंद्र सेन जादौन और सदर विधायक मनीष असीजा ने सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि सरकार सभी का ध्यान रख रही है चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस बल. हॉस्टल का निर्माण महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत किया गया.
हॉस्टल का निर्माण 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार रुपये की कीमत से कराया गया है. यूपी पुलिस में जिस तरह से महिला सिपाहियों की तादाद बढ़ी है. उसे देखते हुए उनके रहने के इंतजाम नाकाफी थे. लिहाजा फ़िरोजाबाद में तो इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. यहां के पुलिस विभाग द्वारा 32 कमरों के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था और शासन से धनराशि की मांग की गई थी.