उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की दबंगई, बुजुर्ग पर उठा-उठाकर मारी साइकिल, वीडियो वायरल - फिरोजाबाद में बुजुर्ग को पीटा

यूपी के फिरोजाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुलट सवार युवक पहले साइकिल सवार को टक्कर मारता है और फिर उस पर साइकिल फेंककर मारता है. हालांकि तहरीर मिलने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना सिरसागंज
थाना सिरसागंज

By

Published : Mar 13, 2021, 8:43 PM IST

फिरोजाबादःदबंगों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सीसीटीवी वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. बुलट सवार एक युवक ने पहले तो साइकिल सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी और जब साइकिल सवार बुजुर्ग ने युवक से देखकर चलने को कहा तो उसने बुजुर्ग पर कई बार साइकिल को उसके ऊपर फेंक-फेंक कर मारा.

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो.

पहले टक्कर मारी फिर साइकिल से किया हमला
यह पूरा मामला सिरसागंज के इटावा रोड का बताया जा रहा है. जहां साइकिल से जा रहे एक बुजुर्ग को बुलट सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग सड़क पर गिर गया. बुजुर्ग ने जब युवक से देखकर चलने को कहा तो युवक इस कदर उत्तेजित हो गया कि उसने साइकिल को उठाकर बुजुर्ग के ऊपर कई बार पटका. युवक की यह करतूत देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और बुजुर्ग को बचाया. युवक की दबंगई का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे किसी ने वायरल कर दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस हरकत में आयी और बुजुर्ग से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि मामला जानकारी में आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का नाम अमन है जो कि कुंजपुरा रोड सिरसागंज का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कानपुर में डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details