उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की सात सीटें बीजेपी ने जीतीं, टूंडला में निर्दलीय का कब्जा - फिरोजाबाद की न्यूज

फिरोजाबाद की सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. टूंडला में निर्दलीय का कब्जा हुआ है.

Etv bharat
फिरोजाबाद के सात नगरीय निकायों में दौड़ा बीजेपी का विजय रथ,टूण्डला में निर्दलीय प्रत्याशी ने रोका

By

Published : May 13, 2023, 8:54 PM IST

फिरोजाबादः फिरोजाबाद में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जादू जमकर सिर चढ़कर बोला है. जिले की आठ नगरीय निकायों में से सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा. समाजवादी पार्टी और बसपा का तो खाता भी नहीं खुल सका. पिछले चुनाव में जहां एक नगर पंचायत औऱ एक नगर पालिका पर सपा का कब्जा था, वहां भी सपा को करारा झटका देते हुए बीजेपी ने उन सीटों को छीन लिया है. हालांकि, टूण्डला में बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी भंवर पाल ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है.

बताते चलें कि फिरोजाबाद जनपद में कुल आठ नगरीय निकाय हैं. इनमें फिरोजाबाद नगर निगम के साथ साथ शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला नगर पालिका, जसराना, एका, फरिहा, मक्खनपुर नगर पंचायत है. मक्खनपुर नव सृजित नगर पंचायत है जहां पहली बार मतदान हुआ है.

साल 2017 में हुए सात नगरीय निकाय चुनावों में शिकोहाबाद नगर पालिका और फ़रिहा नगर पंचायत पर सपा का कब्जा था तो वहीं, अन्य पांच सीटें भाजपा के खाते में गयीं थी. इस बार जो परिणाम आए हैं वह सपा की टेंशन बढ़ाने वाले हैं.

इस बार शिकोहाबाद और फ़रिहा सीट पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की है. फिरोजाबाद नगर निगम पर महापौर के लिए जहां बीजेपी की कामिनी राठौर चुनाव जीतीं है तो वहीं शिकोहाबाद में बीजेपी की रानी गुप्ता, सिरसागंज से बीजेपी की रंजना सिंह, जसराना से राजीव गुप्ता, एका से माया देवी सागर, फ़रिहा से रेखा कुशवाहा, मक्खनपुर से गीता दिवाकर चुनाव जीतीं है. यह सभी बीजेपी के टिकिट पर चुनाव जीते हैं. टूण्डला सीट पर बीजेपी के लिए जरूर चिंता की बात है क्योंकि यहां से भंवरपाल सिंह चुनाव जीते है जो भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details