उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में चोरी के वाहन काटने वाले चार शातिर गिरफ्तार - फिरोजाबाद की क्राइम न्यूज

फिरोजाबाद में चोरी के वाहन काटने वाले चार शातिर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 8:17 PM IST

फिरोजाबादः जिले की रसूलपुर थाना पुलिस ने कबाड़ के कारोबार की आड़ में चोरी के वाहनों को काटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पिछले दिनों लखनऊ से चोरी गई इंडिगो कार को यह लोग काट रहे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर कबाड़ का कारोबार करते हैं. इनके नाम अबरार, अब्दुल मतीन, मोहम्मद शकील और नदीम है. ये रसूलपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इनके बारे में मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कबाड़ के व्यापार की आड़ में ये लोग चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचते हैं.

इस सूचना के आधार पर जब दुर्गेश नगर सर्विस लेन पर आरोपियों के यहां छापेमारी की गई तो एक कार कटती मिली. जब कार के नंबर के आधार पर मालिक का पता किया गया तो पता चला कि यह कार लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव के नाम दर्ज है. कार के संबंध में लखनऊ के चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज है. इस गाड़ी को नदीम और उसका दोस्त विकास राठौर चोरी कर लाए थे. शातिर चोरों की कब्जे से 8 टायर और चार कार की खिड़कियां बरामद की गई. इस पूरे मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details