उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलर दंपति को बंधक बनाकर बदमाश लूट ले गए नकदी और आभूषण - दंपति पर हमला

फिरोजाबाद में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी. बदमाशों ने घर में घुसकर एक दंपति पर हमला किया और घर में रखे नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद घर में मची चीखपुकार सुनकर पड़ौसी भी मौके पर आ गए.

etv bharat
दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट

By

Published : Feb 13, 2022, 4:51 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. शिकोहाबाद थाना इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर एक दंपति पर हमला किया और घर में रखे नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स राम रतन परिवार के साथ रहते हैं. रात में परिवार के सभी लोग सोए हुए थे, तभी मौका पाकर हथियारों से लैस दो बदमाश घर में घुस आए. बदमाशों ने जिस कमरे में राम रतन सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने राम रतन के पुत्र पवन के साथ मारपीट की. पवन की एक अंगुली में फ्रेक्चर भी बताया जा रहा है. पवन के साथ मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पवन की पत्नी ज्योति को भी हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे करीब 60 हजार नकदी और चार से पांच लाख की कीमत के जेवर लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंःजौनपुर: फिल्मी स्टाइल में बदमाश सर्राफा दुकान से जेवर लूटकर फरार

बदमाशों के जाने के बाद घर में मची चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं घायल पवन को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है. थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि राम रतन का घर एकदम सुरक्षित इलाके में है. इसके बाबजूद ये वारदात कैसे हो गयी, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details