फिरोजाबादः जिले में मिट्टी और बालू के खनन से जुड़ा एक वायरल वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. इस वायरल वीडियो में नगर निगम के डंपर और जेसीबी से बीहड़ क्षेत्र में खनन का काम हो रहा है. जब खनन अधिकारी ने इस खनन की परमीशन मांगी तो खनन में लगी गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक से बात करने को कहा. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो और वीडियो की बातचीत की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो खूब राजनैतिक सुर्खियां बटोर रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट भी किया है और लिखा है कि 'अवैध खनन में भाजपा विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं सरकारी डंपर, जनता पूछ रही है यह गोरखधंधा किसके दम पर'. वायरल वीडियो कई माह पुराना बताया जा रहा है, जो कि फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव के जंगल का है. इस क्षेत्र में काफी जमीन बीहड़ी है. वायरल वीडियो में जो देखा जा सकता है उसके मुताबिक, फिरोजाबाद के यूपी 83 नंबर की कुछ गाड़ियां जिनमें डंपर और जेसीबी भी शामिल है, जो कि खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं.