उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार - फिरोजाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

यूपी के फिरोजाबाद में एक शख्स की भाला घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हुआ उपकरण भी बरामद कर लिया है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 23, 2021, 4:06 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में 21 फरवरी को एक शख्स की भाला घोंपकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रिश्ते में मृतक का चाचा लगता है. जानकारी के मुताबिक चाचा-भतीजे दोनों खेती का काम करते थे और खेत में पानी लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद चाचा ने भतीजे के सीने में भाला घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी.

नसीरपुर इलाके में हुई थी वारदात
नसीरपुर थाना क्षेत्र के हरगनपुर गांव निवासी रामप्रवेश 21 फरवरी की रात में खेत में पानी लगाने गया था. उसका रिश्ते में लगने वाला चाचा कमलेश भी वहां मौजूद था. खेत में पानी लगाने के दौरान इन दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि कमलेश ने रामप्रवेश के सीने में बाईं तरफ भाला घोंप दिया. जिसके बाद रामप्रवेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी देहात राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि इस मामले में रामप्रवेश के परिजनों ने कमलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कमलेश को दतावली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से वह भाला भी बरामद कर लिया गया है, जिससे रामप्रवेश की हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि खेत में पानी लगाने के दौरान इन दोनों में कुछ वाद-विवाद हुआ था. उसके बाद कमलेश ने रामप्रवेश को मौत के घाट उतारा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details