उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के अभाव में महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - महिला मरीज की इलाज के अभाव में मौत

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में महिला मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

lady patient died due to lack of treatment
इलाज के अभाव में महिला मरीज की मौत.

By

Published : May 6, 2021, 10:00 AM IST

फिरोजाबाद :जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक महिला मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. अस्पताल में बिजली न होने की वजह से ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई, जिसकी वजह से महिला की जान चली गई. हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, एटा जिले के जलेसर निवासी सोमवती पत्नी राजन लाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फिरोजाबाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया था, जहां जरूरत महसूस होने पर उन्हें ऑक्सीजन भी लगाई गई. इलाज शुरू होने के करीब ढाई घंटे बाद सोमवती की मौत हो गई.

बिजली सप्लाई बाधित होने से नहीं चली ऑक्सीजन मशीन

घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की इमरजेंसी में काफी समय से बिजली की सप्लाई बाधित होने से इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन मशीन नहीं चल सकी, जिससे इलाज के अभाव में सोमवती की जान चली गई.

ये भी पढ़ें :मौत से पहले कोरोना मरीज ने बनाया वीडियो, खोली अस्पताल प्रशासन की पोल

मौके पर पहुंचे कार्यवाहक सीएमएस

हंगामे की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ आलोक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत किया. सीएमएस ने कहा कि सप्लाई बाधित होने पर जेनरेटर क्यों नहीं चला, इसकी जांच होगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details