उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में फायरिंग, 6 महिलाएं घायल

फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें दूसरे पक्ष की 6 महिलाएं घायल हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

महिलाएं घायल
महिलाएं घायल

By

Published : May 28, 2021, 2:08 PM IST

फिरोजाबाद:जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में एक माह पहले बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद की रंजिश ने शुक्रवार को उग्र रूप धारण कर लिया. आरोप है कि इस मामले के एक पक्ष ने शुक्रवार को दूसरे पक्षे के ऊपर फायरिंग कर दी. इस दौरान छर्रे लगने से 6 महिलाएं घायल गो गईं. घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

एक महीने बाद एक पक्ष ने दूसरे पर झोंका फायर

घटना फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र के ईखू गांव की है. इस गांव में एक माह पहले दो पक्षों में बच्चों के झगड़े ने बड़ों के मध्य विवाद का रूप धारण कर लिया था. तब मामला शांत भी हो गया था, लेकिन उसी रंजिश ने शुक्रवार की सुबह उग्र रूप धारण कर लिया. आरोप है कि गांव के ही निवासी इमरान का पक्ष इस कदर उत्तेजित हुआ कि उसने दूसरे पक्ष के घरों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान छर्रे लगने से मुन्नी बेगम पत्नी अब्दुल, खुशनुमा पत्नी पप्पू, नादिरा पत्नी उस्मान, आसबानो, फूलबानों पुत्री गुलफाम और कल्लो पत्नी इरफान घायल हो गईं. गांव में फायरिंग की जानकारी मिलते ही फरिहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया.

इसे भी पढे़ं-रामदेव का बड़ा बयान: 1 साल में 1000 एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट

गांव में पुलिस बल तैनात

गांव में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details