उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल - मटसेना थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर अनेक श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 14, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:11 PM IST

फिरोजाबादः जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इन सभी को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर बीहड़ वाली माता के मंदिर में नेजा ध्वजा चढ़ाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हो गया.

हादसे में श्रद्धालु घायल

मटसेना पावर हाउस के पास हादसा
घटना मटसेना थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास हुई. अदमपुर गांव के निवासी कुछ श्रद्धालु नवरात्रि के दूसरे दिन यानी कि बुधवार को इसी क्षेत्र में स्थित बीहड़ वाली माता के मंदिर पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर ध्वजा चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पावर हाउस के पास किसी वजह से ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. इससे ट्राली में श्रद्धालु छिटककर इधर-उधर गिरे. कई लोग ट्राली के नीचे भी दब गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ेंः नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई की सड़क हादसे में मौत, हथियारों की तस्करी में आया था नाम

पांच श्रद्धालु गंभीर
घटना से चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मदद के लिए वहां इकट्ठे हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी भी मौके पर पहुंचीं. 30 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया गया. जहां 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के पीछे चालक की लापरवाही मानी जा रही है. ट्राली में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details